लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत जल जीवन मिशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
तिरला (बगदीराम चौहान) - आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अन्तर्गत जल जीवन मिशन गाईड लाईन तहत विकासखंड तिरला के ग्राम चिलुर में ग्राम सभा के तहत ग्रामीणों की सहभागिता से स्वीकृत मुख्यमंत्री योजना P. R.A. किया गया । एवं नल जल योजना के सफल संचालन, संधारण हेतु पेयजल उपसमिति के गठन पर चर्चा की गई।
इस के साथ ही जल संरक्षण व संवर्धन की जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक तिरला प्रिंति पांडे, विकासखंड समन्वयक धार लोकेश टाकोलिया , विकासखंड समन्वयक नालछा पवन मस्करे व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
Tags
dhar-nimad

