पोस्ट ऑफिस के पास से अतिक्रमण हटाया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद अंजड़ के दरोगा अंबाराम कौशल और जमादार विजय मेहरा और सफाई कर्मियों की टीम ने अंजड नगर परिषद के सीएमओ अमरदास सेनानी और नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सेखर पाटनी के आदेश पर बस स्टैंड के पास पोस्ट ऑफिस के सामने की पुरानी घूमटीया हटवा कर पोस्ट ऑफिस को अतिक्रमण से मुक्त किया और उस जगह पर नगर परिषद द्वारा बनवाई गई छोटी गुमटीओ को वहां पर रखवाया, जिन दुकानदारों की बड़ी घुमटीया वहां थी उसे हटवा कर छोटी घूमटी रखवाई जिससे व्यस्त मार्ग को जाम लगने से कुछ राहत मिलेगी।
Tags
badwani