नवागत युवा डीएफओ श्रीवास्तव का हुआ अभिनन्दन किया मैंगनीज खदान का | Navagat yuva DFO shrivastav ka hua abhinandan

नवागत युवा डीएफओ श्रीवास्तव का हुआ अभिनन्दन 

नवागत युवा डीएफओ श्रीवास्तव का हुआ अभिनन्दन किया मैंगनीज खदान का

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - उकवा  बालाघाट जिला जिसे युवा अधिकारियों का जिला भी कहा जा सकता है ,जहा शीर्ष स्थानों पर प्रायः कमान युवा हाथों में है ,जिनकी कार्यशैली कार्य छमता अलग होती है ,इसलिय आज बालाघाट जिला भी निरंतर प्रगतिपथ पर अग्रसर है ,ऐसे ही युवा अधिकारियों की श्रंखला में एक नाम और जोड़ते हुए दो दिन पूर्व ही जिला के पूर्व वन मण्डलाधिकारी श्री एसकेएस तिवारी के स्थान पर युवा आईएफएस अधिकारी श्री ब्रिजेन्द्र श्रीवास्तव को जिले की कमान सौपी गई है ,जिन्होंने पदस्थापना के दुसरे दिन ही सर्वधर्म सेवा समिति उकवा के अध्य्क्ष जेम्स बारीक के आग्रह पर उकवा पहुच ,मॉयल भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया एव मॉयल का भृमण भी किया ,

"पूर्व वनमंडलाधिकारी की हुई बिदाई"

लगभग डेढ़ वर्ष तक बालाघाट में अपनी सेवा प्रदान करने वाले एसकेएस तिवारी जिला वनमंडलाधिकारी का तबादला बालाघाट से छिंदवाड़ा हो गया ,जिनके कार्यकाल में विभाग को अनेक उपलब्धियां मिली ,साथ मे कार्य मे भी गुडवत्ता आई , तिवारी के बिदाई अवसर पर मॉयल परिवार द्वरा उन्हें स्म्रति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया,
  
"ये रहे उपस्थित"

बिदाई, स्वागत के साथ सैकड़ो की संख्या में उपस्थित  मॉयल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संदेश देते हुए मॉयल भवन में स्वक्षता,स्वास्थ,  पर्यवारण, विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन कर सभी अधिकारियों द्वारा इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश भी डाला गया,इस अवसर पर नवागत जिला वनमंडलाधिकारी ब्रिजेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व वनमंडलाधिकारी एसकेएस तिवारी ,खान प्रबंधक सुधीर पाठक,सर्वधर्म सेवा समिति उकवा के अध्य्क्ष जेम्स बारीक ,उपखान प्रबंधक मयंक जैन,मुख्य कार्मिक अधिकारी दिनेश गेडाम, उपनिरीक्षक प्रशांत शर्मा,रेंजर धर्मेंद्र बिसेन, काम्बले आदि उपस्थित थे,

"भूमिगत खदान का किया  भ्रमण"

सभी अधिकारियों द्वारा मॉयल के भूमिगत खदान का भृमण कर मजदूरों की कार्यशैली को करीब से जाना एव नई नई जानकारियों का संग्रह कर आनंद लिया,

"वनसम्पदा से छेड़छाड़ या माफियाओं पर होगी शक्ति"

उपस्थित पत्रकारों द्वारा परिचर्चा में नवागत डीएफओ श्रीवास्तव ने कहा ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि किसी भी परिस्थिति में वन माफिया और वन तस्करी या वन जीव या वन प्राणी की हत्या न हो या वन संपदा का अवैध उत्खनन या परिवहन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और आप लोगो की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयत्न होगा
कार्यक्रम का सफल संचालन युवा समाजसेवी एव सर्वधर्म सेवा समिति के अध्य्क्ष जेम्स बारीक ने किया

Post a Comment

Previous Post Next Post