मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि के चेक वितरण किए
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय नगरपालिका परिषद् द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता (सामान्य मृत्यु) राशि रू. 2.00 लाख के स्वीकृति आदेश 05 हितग्राहियो को कुल राशि रू. 10.00 लाख के वितरित किये गए। उक्त राशि का हस्तांतरण हितग्राहियो को डीबीटी के माध्यम से किया गया। योजनांतर्गत गायत्री पति स्व. श्री राजेश राठौड, शाकीर हुसैन, कमली पति स्व. राजू चौकिया, रुकसाना पति स्व. सादीक खान, हेमलता पति स्व. जयेश माली को हितलाभ प्रदाय किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल, नपा सीएमओ संतोष चौहान तथा नपा कर्मचारी स्टॉफ़ उपस्थित था।
Tags
jhabua
