जय किसान फसल ऋण माफी योजना सबंधी बैठक सम्पन्न
योजना के द्वितीय चरण की हुई समीक्षा
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - आज 5 फरवरी 2020 को बैंक मुख्यालय में प्रातः 11:00 बजे से बैंक सभागृह में शाखा प्रबंधक पर्यवेक्षक, संस्था प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण, जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत द्वितीय चरण में स्वीकृत प्रकरणों में प्राप्त एवं प्राप्ति योग्य राशि के लेखांकन एवं लेखन के संबंध में और जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर कृषकवार ऋण माफी की जमा राशि की प्रविष्टि लोन क्रेडिट एंट्री किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीके सागर ने बैठक में सभी शाखा प्रबंधकों से वन टू वन चर्चा कर योजना अंतर्गत एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर ब्रांच वर्कफ्लो में लंबित प्रकरणों के सत्यापन की समीक्षा की । इसके अलावा प्रोजेक्टर के माध्यम से जय किसान ऋण माफी योजना की जानकारी से अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रबन्धक लेखा राजीव सोनी, प्रभारी विपणन अधिकारी ए के जायसवाल, प्रभारी प्रवास राजेश नगपुरे, प्रभारी सी एम हेल्पलाइन पी जोशी भी उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad

