मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल के नगर आगमन पर नपाअध्यक्ष पटेल ने ज्ञापन सोपा | Mantri surendra singh baghel ke nagar aagman pr NP adhyaksh patel

मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल के नगर आगमन पर नपाअध्यक्ष पटेल ने ज्ञापन सोपा

मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल के नगर आगमन पर गुरुवार को नपाअध्यक्ष पटेल ने ज्ञापन सोपा

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह (हनी) बघेल के नगर आगमन पर गुरुवार को नपाअध्यक्ष सेना पटेल ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राशि उपलब्ध कराने हेतु ज्ञापन सोंपा। श्रीमती पटेल द्वारा मंत्री महोदय को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंन्तर्गत स्वीकृत ऋण प्रकरणों में अनुदान राशि परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण जिला अलीराजपुर से कई बार कार्यालयीन पत्रों के माध्यम से मांग की जाने के पश्चात भी प्राप्त नही हुई है। जिससे हितग्राहियों को बैंको द्वार ऋण वितरण नही किए गए है। प्रधानमंत्री अवास योजना (शहरी) के बीएलसी घटक अंतर्गत नगरपालिका परिषद अलीराजपुर जिला अलीराजपुर की 08 अगस्त 2019 को सी.एसएमसी द्वारा 490 हितग्राहियों की डी.पी.आर स्वीकृत की गई हैैैै। बारह करोड पच्चीस लाख रूपयें शासन द्वारा स्वीकृत किए गए है। नपाध्यक्ष श्रीमति पटेल ने प्रभारी मंत्री बघेल से आग्रह किया गया कि शिघ्रातिशिघ्र राशि रूपये 12,25,00,000(बारह करोड पच्चीस लाख) निकाय को उपलब्ध करवाई जावे। जिससे पात्र हितग्राहियों को पक्के आवास के निर्माण हेतु राशि वितरण कर लाभ प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठोर आदी मोजुद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post