80 फीट पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास | 80 fit pani ki tanki pr chade yuvak ne atmahatya ka kiya prayas

80 फीट पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास

स्थानीय पत्रकारों एवं पुलिस की समझाइश के बाद उतरा युवक

80 फीट पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - पश्चिमी मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर शहर के शासकीय कन्या शाला स्कूल के पास 80 फीट बनी नगर परिषद जलप्रदाय  टंकी के ऊपर एक व्यक्ति बेरोजगारी से तंग आकर पानी की टंकी पर चढ़ व आत्महत्या का प्रयास करने लगा।तभी स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं पत्रकारों की समझाइश के बाद युवक नीचे उतरा।आप को  इस नजारे को देखकर शोले  फ़िल्म की याद आ गई होगी जिसमें वीरू बसन्ती के चक्कर मे पानी की टँकी पर चढ़ जाता है और अपनी बात को मना लेता है ,मगर यह नजारा किसी फिल्म का नही बल्कि झाबुआ जिले के मेघनगर का है जहां एक  बेरोजगार युवक राधेश्याम अपनी बेरोजगारी से तंग आकर पानी की टँकी पर चढ़ गया ,ओर कूदने का प्रयास करने लगा ,कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पत्रकार साथियो ओर पुलिस की मदद से युवक राधेश्याम को पानी की टँकी से नीचे उतारा गया, युवक राधेश्याम का आरोप है कि एक ही परिवार के कई लोग नगर परिषद में कार्यरत है में नोकरी मांगने नगर परिषद अध्यक्ष पति के पास गया तो मुझे मना कर दिया ऐसे में करू तो क्या करूँ कुछ समझ मे नही आया।

80 फीट पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास

वर्जन स्थानीय राहगीर अर्जुन डामोर

आत्महत्या का प्रयास करने के दौरान स्थानीय युवक ने बताया कि पुलिस एवं पत्रकार की सूझबूझ से आज मेघनगर में बड़ा हादसा होने से बच गया। पीड़ित युवक को पत्रकार नीलेश भानपुरिया ने बड़ी सूझबूझ के साथ नोकरी का दिलासा देते हुए...पीड़ित युवक को पुलिस की मदद से समझदारी टंकी  से नीचे उतार लिया गया।

वर्जन.... अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एम एस गवली

स्थानीय पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई कर 107/16 की कार्यवाही की गई है। अब वह पानी की टंकी पर रोजगार से परेशान होकर चढ़ा या मानसिक संतुलन की गड़बड़ी से परेशान होकर इस विषय में जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post