झाबुआ पुलिस की अपील बच्चा चोरी की अफवाहों से बचें, कानून हाथ में ना लें
शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - धार जिले के मनावर तहसील में बच्चा चोरी के शक में हुई घटना जिसमे उन्मादी भीड़ ने अफवाह के आधार पर कुछ लोगो पर हमला कर दिया था इस तरह के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति नही हो इसके लिए जिला पुलिस झाबुआ ने देश भर में हो रही बच्चा चोरी की अफवाह और भीड़ द्वारा बिना सोचे समझे किसी को भी शक के आधार पर हमला कर देने की लगातार होती घटनाओं से बचने की अपील करते हुवे कहा है कि ऐसी किसी भी अफवाह से बचे और कानून को हाथ मे ना ले अगर किसी प्रकार का शक हो तो तुरन्त पुलिस को इन नम्बरो पर सूचित करें डायल:100, 7049140525, 7587616959,
Tags
jhabua
