असंतुलित होकर पलटा ट्रेक्टर, नीचे दबे ड्राइवर को जेसीबी की मदद से निकाला | Asantulit hokar palta tractor

असंतुलित होकर पलटा ट्रेक्टर, नीचे दबे ड्राइवर को जेसीबी की मदद से निकाला

असंतुलित होकर पलटा ट्रेक्टर, नीचे दबे ड्राइवर को जेसीबी की मदद से निकाला

पेटलावद (मनीष कुमट) - रायपुरिया पनास मार्ग पर असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी खाई जिसमें ड्राइवर ट्रेक्टर के नीचे दब गया था उसे बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। जिसे घायल होने पर अस्पताल भेजा गया। इसे कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है जब ट्रैक्टर पलटी खाया उसी समय मार्ग पर जेसीपी निकल रही थी उस उसके ड्राइवर ने तत्काल पलटी खाए हुए ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए इंसान को बाहर निकाला ट्रैक्टर की हालत देखकर तो ऐसा नहीं लगता है कि ड्राइवर बच गया होगा लेकिन हकीकत है कि ड्राइवर सिर्फ घायल हुआ घायल का नाम धन्ना पिता शातु निवासी रायपुरिया है।

असंतुलित होकर पलटा ट्रेक्टर, नीचे दबे ड्राइवर को जेसीबी की मदद से निकाला

Post a Comment

Previous Post Next Post