माता-पिता, वरिष्ठजनों के भरण-पोषण पर हुई लापरवाही तो होगी कठोर कार्यवाही - कलेक्टर | Mata pita varishth jano ke bharan poshan pr hui laparwahi to hogi kathore karyawahi

माता-पिता, वरिष्ठजनों के भरण-पोषण पर हुई लापरवाही तो होगी कठोर कार्यवाही - कलेक्टर

पीड़ित माता-पिता कर सकते हैं सम्बंधित एसडीएम अथवा कलेक्टर कार्यालय में सम्पर्क

सेवानिवृत्त शिक्षक के भरण पोषण में हुई लापरवाही पर एसडीएम ने जारी किया नोटिस

माता-पिता, वरिष्ठजनों के भरण-पोषण पर हुई लापरवाही तो होगी कठोर कार्यवाही - कलेक्टर

अनूपपुर (अरविन्द द्विवेदी) - माता-पिता अपने बच्चे के लालन-पालन में उन्हें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य दिलाने में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं, तो हर एक नागरिक का दायित्व है कि वह अपने माता-पिता, अभिभावक की जब वे उम्र के उस पड़ाव पर हैं जब उन्हें अपने बच्चों की मदद एवं देखभाल की आवश्यकता होती है तो आगे आकर सेवा करे। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से यह अपेक्षा करते हुए, समस्त एसडीएम को ऐसे सभी प्रकरणों जहां पर माता-पिता अथवा वरिष्ठ नागरिकों की उनके बच्चों द्वारा उपेक्षा की गयी है, पर माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम अंतर्गत त्वरित एवं कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आपने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें उनके बच्चों द्वारा उपेक्षित किया गया है अथवा किया जा रहा है तो वे सम्बंधित एसडीएम कार्यालय अथवा कलेक्टर कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त सभी प्रकरणों पर त्वरित संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि:-

बैढ़न से सेवानिवृत्त शिक्षक वर्तमान में चचाई निवासरत सुरेशचंद्र सिन्हा की शिकायत पर एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी द्वारा उनके पुत्र को कारण बताओ नोटिस दिया गया। उक्त मामले पर कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिनियम के अंतर्गत बच्चों की परिभाषा में (नाबालिग बच्चों को छोड़कर) बच्चे और नाती-पोते शामिल हैं। अधिनियम अंतर्गत एसडीएम 10 हज़ार रुपए तक प्रतिमाह भरण-पोषण राशि स्वीकृत करने के लिए सक्षम हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post