घोड़ी पर सवार दुल्हन, तीन बेटियों के पिता की पहल, बेटो के समान कर रहे पुत्री की शादी | Ghodi pr savar dulhan teen betiyo ke pita ki pahal

घोड़ी पर सवार दुल्हन, तीन बेटियों के पिता की पहल, बेटो के समान कर रहे पुत्री की शादी

घोड़ी पर सवार दुल्हन, तीन बेटियों के पिता की पहल, बेटो के समान कर रहे पुत्री की शादी

रायपुरिया (मनीष कुमट) - पिता की इच्छा थी कि अपनी बेटी की घोड़ी पर सवार होकर बर्नोली निकाली जाए रतलाम निवासी आनंदीलाल पाटीदार के जिला चिकित्सालय में नेत्र सहायक चिकित्सा के पद पर हैं उन्होंने कभी लड़का लड़की में भेदभाव को नहीं समझा वह तो लड़की को ही अपना लड़का समझते हैं इसी वजह से आज लड़की की प्रोसेशन घोड़ी पर सवार होकर निकाली गई रायपुरिया के गंगाराम भाई पाटीदार ने बताया कि हमारे साले तीन लड़कियां है अभी जो शादी हो रही है नाम निहारिका पाटीदार भी स्टाफ नर्स है सबसे बड़ी बेटी होने के नाते पिताजी ने बड़ी धूमधाम से शादी करने का सपना देखा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post