फसल बीमा दावा राशि भुगतान किए जाने हेतु बीमा कंपनी को आवश्यक कार्यवाही के कलेक्टर ने दिए निर्देश | Fasal bima dava rashi bhugtan kiye jane hetu bima company

फसल बीमा दावा राशि भुगतान किए जाने हेतु बीमा कंपनी को आवश्यक कार्यवाही के कलेक्टर ने दिए निर्देश

फसल बीमा दावा राशि भुगतान किए जाने हेतु बीमा कंपनी को आवश्यक कार्यवाही के कलेक्टर ने दिए निर्देश

जबलपुर (संतोष जैन) - विगत दिवस जिले के विभिन्न क्षेत्रों में असमायिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसानी के आंकलन हेतु प्रशासन द्वारा प्रभावित ग्रामों का राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के माध्यम से विस्तृत सर्वेक्षण प्रारंभ किया जा चुका है। प्रारंभिक आंकलन में जिले की सात तहसीलों के 145 ग्राम प्रभावित हुए हैं तथा 25 से 50 प्रतिशत एवं अधिक की फसल क्षति आंकलित की गई है। जिसमें लखनादौन तहसील के 35 ग्राम, केवलारी तहसील के 46 ग्राम, धनौरा तहसील के 16 ग्राम, बरघाट तहसील के 7 ग्राम, घंसौर तहसील के 16 ग्राम तथा सिवनी तहसील के 12 एवं छपारा तहसील के 13 ग्राम शामिल हैं ।
  
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा उक्त ग्रामों को प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर सिवनी जिले हेतु अनुबंधित बीमा कंपनी को फसल क्षति बीमा दावा राशि भुगतान किए जाने हेतु कंपनी प्रतिनिधि को नियुक्त कर जिले के प्रभावित क्षेत्रों में उपस्थित कराने हेतु निर्देशित किया गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News