कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव | Corona virus ke lakshan evam bachao

कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव 

केरोना वायरस क्या है, इसके संक्रमण से कैसे बचें

कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव

जबलपुर (संतोष जैन) - कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.आर.शाक्य द्वारा जिले वासियों से अपील कि गई है कि चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से डरने की आवश्कता नहीं है, बल्कि इसके बचाव हेतु सावधानीयां बरतना आवश्यक है। उन्होने कोरोना वायरस एवं इसके संक्रमण से बचने के उपाय बताया है, जिनकों अपनाते हुए इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।

कोरोना वायरस क्या है

यह विषाणुओं का समूह है जिससे सामान्यः जानवरो में बीमारी होती है। कभी कभी ये मनुष्यों में संक्रमण करता है। मनुष्यों में इसके लक्षण सर्दी खांसी एवं बुखार इत्यादि।

प्रमुख लक्षण

सर्दी खांसी बुखार, सिरदर्द गले में खरास, छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों में एवं ऐसे व्यक्ति जिनमें प्रतिरक्षण की क्षमता कम होती है उनमें प्रमुखत: निमोनिया ब्रोकाईटिस इत्यादि गंभीर बीमारियॉ उत्पन्न करता है।

यह कैसे फैलता है

संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा द्वारा, संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से जैसे छूने या हाथ मिलाने से । संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद ऑख या नाक को छूने से

इसके संक्रमण से कैसे बचें

संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें,  अपने हाथ साबुन से बार बार धोते रहे, सामान्य सर्दी खांसी बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह ले एवं घर में आराम करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post