प्रायवेट बस स्टैंड में 03 बसों की फ़िटनेस निरस्त एवं 02 बसों के परमिट जब्त
सिवनी (संतोष जैन) - लगतार प्राप्त हो रही शिकायतों के तहत परिवहन विभाग द्वारा सिवनी के प्रायवेट बस स्टैंड में अभियान चलाकर वाहनों की जांच की गई । जांच के दौरान तीन अनफिट बसों की फ़िटनेस निरस्त की गई जिनके नंबर निम्नानुसार है -
1. MP 22 P 0191
2. MP 37 P 0113
3. MP 22 P 0403
इसके साथ ही दो बस बिना परमिट की पाये जाने पर ज़ब्त की गई, जिनके नंबर निम्नानुसार है -
1. MP 22 P 0254
2. CG 10 G 8004
सभी वाहन स्वामियों को अवगत कराया जाता है कि वाहनों की औचक जांच का अभियान सतत चलता रहेगा । अतएव परिवहन विभाग के बकाया टैक्स का समय पर भुगतान करें और असुविधाजनक स्थितियों का सामना करने से बचें ।
इसी प्रकार ओवरलोड वाहनों का संचालन न करें । सभी वाहनों की फिटनेस एवं परमिट इत्यादि नियत समय पर प्राप्त करें और शासन के नियमों के अनुसार वाहनों का संचालन किया जाए ।
Tags
jabalpur