प्रायवेट बस स्टैंड में 03 बसों की फ़िटनेस निरस्त एवं 02 बसों के परमिट जब्त | Private bus Stand main 3 buso ki fitness nirast

प्रायवेट बस स्टैंड में 03 बसों की फ़िटनेस निरस्त एवं 02 बसों के परमिट जब्त 

प्रायवेट बस स्टैंड में 03 बसों की फ़िटनेस निरस्त एवं 02 बसों के परमिट जब्त

सिवनी (संतोष जैन) - लगतार प्राप्त हो रही शिकायतों के तहत परिवहन विभाग द्वारा सिवनी के प्रायवेट बस स्टैंड में अभियान चलाकर वाहनों की जांच की गई । जांच के दौरान तीन अनफिट बसों की फ़िटनेस निरस्त की गई जिनके नंबर निम्नानुसार है - 
1. MP 22 P 0191
2. MP 37 P 0113
3. MP 22 P 0403

इसके साथ ही दो बस बिना परमिट की पाये जाने पर ज़ब्त की गई, जिनके नंबर निम्नानुसार है - 

1. MP 22 P 0254
2. CG 10 G 8004

सभी वाहन स्वामियों को अवगत कराया जाता है कि वाहनों की औचक जांच का अभियान सतत चलता रहेगा । अतएव परिवहन विभाग के बकाया टैक्स का समय पर भुगतान करें और असुविधाजनक स्थितियों का सामना करने से बचें ।

इसी प्रकार ओवरलोड वाहनों का संचालन न करें । सभी वाहनों की फिटनेस एवं परमिट इत्यादि नियत समय पर प्राप्त करें और शासन के नियमों के अनुसार वाहनों का संचालन किया जाए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post