बोरी बंधान कार्य में बोहरा समाज जनों ने किया श्रमदान | Bori bandhan kary main bohra samaj jano ne kiya shramdan

बोरी बंधान कार्य में बोहरा समाज जनों ने किया श्रमदान

बोरी बंधान कार्य में बोहरा समाज जनों ने किया श्रमदान

बुरहानपुर - ताप्ती नदी के राजघाट पर जारी बोरी बंधान के पुनीत कार्य में बोहरा समाज की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य बोहरा समाज जनों ने कलेक्टर बुरहानपुर राजेश कुमार कौल  के साथ आज श्रमदान किया । बोरा समाज के प्रवक्ता मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि शहर आमिल साहब अली असगर भाई और दरगाह ए हकीमी बुरहानपुर के प्रबंधक शेख जूज़र भाई पटना वाला के नेतृत्व में बोहरा समाज के गणमान्य लोगों ने इस पुनीत कार्य में भाग लेकर श्रमदान किया । इस पुनीत कार्य के प्रारंभ के पूर्व बोहरा समाज के आमिर साहब अली असगर भाई साहब और दरगाह ए हकीमी बुरहानपुर के प्रबंधक शेख जूज़र भाई पटना वाला ने समाज बोहरा समाज जनों की ओर से कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल को गुलदस्ता पेश कर स्वागत किया । इस अवसर पर मुल्ला  तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने कहा कि, जिस मेहनत के जज्बे के तहत ख़ुद  कलेक्टर साहब इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं, वो ना सिर्फ़ तारीफ के काबिल है, बल्कि निश्चित रूप से बोरी बंधान का काम होने से क्षेत्र के लोगों को आने वाले दिनों में पानी की किल्लत से राहत मिलेगी और जमीनी स्तर पर पानी होने से सिंचाई में भी फायदा होगा ।

बोरी बंधान कार्य में बोहरा समाज जनों ने किया श्रमदान

Post a Comment

Previous Post Next Post