ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा विश्व नवनिर्माण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
मनावर (पवन प्रजापत) - ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की स्थानीय सेवा केंद्र मनावर द्वारा मंगला देवी गणतंत्र मेला 2020 में विश्व नवनिर्माण अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन आज दिनांक 11 फरवरी 2020 को किया गया है प्रदर्शनी का अवलोकन शहर के सैकड़ों सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने अवलोकन किया और बहुत ही सराहना की की ऐसी प्रदर्शनी हर जगह पर लगना चाहिए और सभी मनुष्य आत्माओं को शांति खुशी आनंद की प्राप्ति हो आत्मा आत्मा की पहचान हो परमपिता परमात्मा की पहचान हो सृष्टि के आदि मध्य अंत का ज्ञान हो तीनों लोको का ज्ञान हो यह प्रदर्शनी प्रतिदिन 4:00 बजे से रात को 10:30 बजे तक संचालित होगी इसीलिए सभी भाई बहनों से अनुरोध है कि प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए ईश्वरी हार्दिक निमंत्रण देते हैं उक्त जानकारी सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सुंदरी दीदी ने दी और सभी से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में मेले में पधार कर प्रदर्शनी का लाभ लेवे इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि निकट भविष्य में कल युग परिवर्तन होकर सत्य की दुनिया की शुरुआत होने वाली है इसलिए इस समय हमारे अंदर जो बुराइयां अवगुण काम क्रोध लोभ मोह अहंकार ईर्ष्या द्वेष नफरत करना आदि विकार है इन सबको खत्म करके शांति प्रेम खुशी आनंद ज्ञान गुण शक्तियां पवित्रता आदि गुणों को अपने जीवन में अपनाने से जीवन में खुशियां और संपन्नता आती जाएगी ओम शांति ओम शांति।
Tags
dhar-nimad