66 करोड 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मार्ग का प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया भूमिपूजन | 66 crore 60 lakh rupye ki lagat se banne wale marg ka prabhari mantri

66 करोड 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मार्ग का प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया भूमिपूजन

66 करोड 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मार्ग का प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया भूमिपूजन

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र शासन में नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल ने गुरुवार को जोबट-नानुपर व्हाया खट्टाली मार्ग के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। मप्र सडक विकास निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित होने वाले 66 करोड 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 21.60 किमी उक्त मार्ग के भूमिपूजन अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने भूमिपूजन करते हुए शीला पट्टिका का पूजन किया। उन्होंने कहा उक्त मार्ग के निर्माण से वर्षों से परेषान हो रहे क्षेत्रवासियों को सुलभ यातायात और आवागमन की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक जोबट सुश्री कलावती भूरिया ने की। कार्यक्रम में विषेष अतिथि के रूप में विधायक मुकेष पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भूरू अजनार उपस्थित थे। कार्यक्रम में उदयगढ जनपद अध्यक्ष मणीबाई अजनार, कमरूभाई अजनार सहित बडी संख्या में गणमान्यजन, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर पारपम्परिक तरीके से प्रभारी मंत्री का ढोल मादल के साथ पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया। 

66 करोड 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मार्ग का प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया भूमिपूजन

Post a Comment

0 Comments