तेज गति से जा रहे ट्राले ने कार को मारी टक्कर, 500 मीटर तक चपेट में ले गया
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - खंडवा-बड़ोदा हाइवे मार्ग स्तिथ नगर के पुराने बर्फ फेक्ट्री मार्ग पर शाम6 बजे के लगभग तेज गति से आ रहे एक रेत के ट्राले ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उक्त ट्राला के चालक ने कार को बहुत दूर तक अपनी चपेट में घिसकर ले गया। हालांकि कोई जनहानि नही हुई है। प्रत्यदर्शियों के अनुसार नगर के दबुक परिवार में एक गमी के चलते गुजरात के छोटाउदयपुर के लोग अलीराजपुर में आये हुवे थे। वह अपनी कार लेकर छोटा उदयपुर की ओर जा रहे थे। तभी एक ट्राला क्रमांक mp46-H.0439 तेजगति से दाहोद नाके की ओर जा रहा था। तभी उसके चालक ने गुजरात की कार को टक्कर मारते हुवे करीब 500 मीटर की दूरी तक चपेट में ले गया। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के रहवासी घटनास्थल पर जमा हो गए। वही हाइवे मार्ग कुछ देर के लिए जाम भी रहा। यातायात पुलिस वाहनों को निकालने के प्रयास कर रही थी। वही नगर निरीक्षक दिनेशचन्द्र सोलंकी भी पुलिस दल बल सहित मोके पर पहुंच गए और स्तिथि को संभाला। समाचार लिखे जाने तक कार वाहन मालिक पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने गए हुवे है।
Tags
jhabua

