सड़क हादसे में 5 यात्री घायल
रानापुर (ललित बंधवार) - शुक्रवार को रानापुर कुंदनपुर मार्ग गाव सुरिया मे बस और तूफान की जोरदार टक्कर से तूफान में बैठे 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । घटनास्थल पर ग्रामीणों ने पहुंचकर तूफान के नीचे दबे घायल यात्रियों को निकाला तथा एंबुलेंस को कॉल कर एंबुलेंस की सहायता से घायलों को राणापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । बताया जा रहा है कि उक्त घायल यात्री समोई स्थित बहुचर्चित बाबा देव की पहाड़ी पर दर्शन हेतु पहुंचे थे ।
Tags
jhabua