श्री महाकाल नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में आठ दिन में 2135 किलो खाद्य सामग्री दान में प्राप्‍त | Shri mahakal nishulk annashetr main 8 din main 2135 kilo

श्री महाकाल नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में आठ दिन में 2135 किलो खाद्य सामग्री दान में प्राप्‍त

उज्जैन (रोशन पंकज) - श्री महाकालेश्‍वर मंदिर द्वारा संचालित किये जा रहे नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में प्रतिदिन कुछ न कुछ खाद्य सामग्री दानदाताओं के द्वारा दान में उपलब्‍ध कराई जा रही है। दान देने वालों की निरंतरता की कडी में 01 फरवरी से 09 फरवरी की प्रात: तक विभिन्‍न प्रान्‍तों के दानदाताओं के द्वारा 2135 किलो खाद्य सामग्री दान में उपलब्‍ध कराई गई। खाद्य सामग्री उपलब्‍ध करवाने में उज्‍जैन के अलावा दिल्‍ली, कलकत्‍ता, शिमला, हिमाचल प्रदेश आदि प्रान्‍तों के है ।

नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र के प्रभारी श्री रमेश निम्‍बालकर से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उज्‍जैन इस माह की 1 तारीख से 9 तारीख की प्रात: तक 330 किलो तेल, 135 किलो नमक, 30 किलो देसी घी, 610 किलो तुअर दाल, 850 किलो चावल, 180 किलो आटा  अन्‍नक्षेत्र में दानदाताओं के द्वारा दान में उपलब्‍ध करवाया गया है। अन्‍नक्षेत्र के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी को अन्‍नक्षेत्र में दान के रूप में 15 किलो मीठा तेल, 25 किलो नमक, 15 किलो घी, 2 फरवरी को 200 किलो तुअर दाल, 200 किलो चावल, 75 किलो मीठा तेल, 15 किलो घी, 3 फरवरी को 100 किलो नमक, 4 फरवरी को 105 किलो तेल, 120 किलो तुअर दाल, 5 फरवरी को 10 किलो नमक, 50 किलो आटा, 6 फरवरी को 200 किलो तुअर दाल, 250 किलो चावल, 7 फरवरी को 15 किलो तेल, 8 फरवरी को 90 किलो तुअर दाल, 135 किलो तेल, 50 किलो आटा, 50 किलो चावल एवं 9 फरवरी की प्रात: 80 किलो आटा दानदाताओं के द्वारा प्राप्‍त हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post