रविदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई मंदिर से चल समारोह निकाला गया
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - रविदास जयंती नगर में बड़े धूमधाम से मनाई गई बस स्टैंड मंदिर से चल चल समारोह निकाला गया नगर मैं चल समारोह में रविदास जयंती समिति के समाज जनों ने सुबह से ही बड़ी संख्या में समाज जन महिलाएं एवं पुरुष लड़की लड़कियां डीजे पर नाचते हुए चल समारोह में साथ में चल रहे थे हर साल की तरह इस साल भी रविदास जयंती सेवा समिति ने गंधवानी नगर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस समारोह में समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए नगर मैं जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया नगर से होते हुए रविदास जयंती मंदिर में जुलूस का समापन किया गया समाज जनों ने महाप्रसादी वितरण की गई इस जुलूस में समाज के महिलाएं लोगों ने हिस्सा लिया समाज के लोग उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad