विधायक भुरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया | Vidhayak bhuriya ne samudayik swasthya kendra main xray machine ka shubharambh

विधायक भुरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया

जोबट विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कसर बाकी नही रहेंगी - विधायक भुरिया

विधायक सुश्री भुरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया ने सोमवार को जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दोरान उन्होने मरीजों को फल एवं कम्बल का वितरण भी किया। साथ ही सुश्री भुरिया ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक अधिकारी डॉ. विजय बघेल, डॉ. डावेल द्वारा अस्पताल के लिए शव वाहन, एम्बुलेंस की व्यवस्था सेफ्टिक टेंक, अस्पताल में पेच वर्क कार्य सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाओ की मांग की गई। जिस पर विधायक सुश्री भुरिया ने उक्त सभी मांगो का शिघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया। विधायक सुश्री भुरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए क्रत संकल्पित है। जोबट विधानसभा क्षेत्र मे विकास की कोई कसर बाकी नही रखी जाएंगी। उन्होने अस्पताल में बच्चों के चिकित्सक को स्थायी रूप से पदस्थ करने एवं पूर्ति करने हेतु कार्यवाही करने का निर्णय लिया। साथ ही उन्होने पेच वर्क कार्य हेतु डेढ़ लाख रुपये भी दिए, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उबलड़ को आगामी 26 जनवरी तक प्रारंभ करने, गेल इंडिया सोसायटी से एम्बुलेंस की मांग हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, वरिष्ठ कांगेसी नेता सेयद मम्मा दादा, डा. आराम पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया, विधायक प्रतिनिधी मोनू भैया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता गाड़रिया, कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष जीतू अजनार, कस्बा जोबट सरपंच सुरेश डावर, किला जोबट सरपंच महेश महेड़ा, ठाकुरसिंह, हीरापुर सरपंच राकेश पटेल, पार्षद रियाज भाई, जाकिर मेकेनिक, रफीक एवरग्रीन, मनोज देसला, रफीक चैधरी, गणेश भामदरे सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता, पंच-सरपंच मोजुद थे। 

विधायक सुश्री भुरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया

Post a Comment

Previous Post Next Post