वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - शा.उत्कष्ट उच्च.माध्यमिक हाई स्कूल मेघनगर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने पधारे मुख्यअतिथि आ.जा.क.विभाग (सहायक आयुक्त) प्रशांत आर्य जी विशेष अतिथि (बीईओ) श्री जी एस देवहरे सर,जिला ceo श्री सोलंकी सर एवं वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती प्रेमलता भट्ट मेडम जी एवं कमलनाथ विचार सद्द्भावना मंच जिलाध्यक्ष शाहरुख खान, NSUI जिला उपाध्यक्ष रोशन बारिया, कामगार विधानसभा अध्यक्ष अरुण ओहारी,नगर अध्यक्ष राजा मानसिंग एवं विद्यालय के प्राचार्य N.s.नायक एवं विद्यालय के समस्त टीचर स्टाफ उपस्थित थे।
Tags
jhabua