वार्षिक उत्सव प्रारंभ उत्सव में विविध कार्यक्रमों का आयोजन | Varshik utsav prarambh utsav main vividh karyakramon ka ayojan

वार्षिक उत्सव प्रारंभ उत्सव में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

वार्षिक उत्सव प्रारंभ उत्सव में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - बैहर तहसील के ग्राम पंचायत करवाही के बरवाई ग्राम में  प्रतिवर्ष अनुसार चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम के सरपंच अनीता सूकचंद कुमरे के द्वारा किया गया !   क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए इस उत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल एवं महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ रस्साकशी जैसे खेलों से उत्सव की शुरुआत की गई !   बाहर से आए प्रतियोगियों के लिए रुकने एवं भोजन की  व्यवस्था  ग्राम समिति द्वारा की गई है !  विजय  टीम  एवं प्रतियोगियों   को शानदार उपहारों  से सम्मानित किया जाएगा !  इन प्रतियोगिताओं  मैं भाग लेने के लिए दूसरे जिलों से भी प्रतियोगी आते हैं !  एवं 4 दिन के इस कार्यक्रम में अंतिम दिन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम  सुर संगम  निर्माता रवि जोशी का भव्य आयोजन किया गया है  इस कार्यक्रम की लोकप्रियता इतनी ज्यादा होती है  की आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में लोग आते हैं जिसमें सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाते हैं !

वार्षिक उत्सव प्रारंभ उत्सव में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Post a Comment

0 Comments