वनमंत्री एवं स्थानीय विधायक उमंग सिंघार के द्वारा पल्स पोलियों बुथ का किया उद्घाटन
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी में आज दिनाॅक 19.01.2020 को पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत माननीय वनमंत्री महोदय एवं स्थानीय विधायक श्रीमान उमंग सिंघार जी के द्वारा पल्स पोलियों बुथ का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया इसके पश्चात बच्चों को माननीय वनमंत्री के द्वारा दो बुंद पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई। बी.एम.ओ. डाॅ. पूरन सिंह और एम.ओ.डाॅ. एच.सी. आर्य के द्वारा माननीय वनमंत्री महोदय का स्वागत किया गया। ब्लाॅक गंधवानी में कुल 0 से 5 वर्ष के कुल 27592 बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पीलाने का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसमे से पहले दिन कुल 90 प्रतिशत बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं। गंधवानी ब्लाॅक में कुल 60 ट्रांजिट टीम बनाई गई। और 184 टीम घरों में जाकर बच्चों को दवाई पिलाई इसके अलावा एक मोबाईल टीम 24 सुपरवाईजर और 368 वैक्सीनेटर रखे गये हैंै। कार्यक्रम में प्रभारी बी.पी.एम. रणछोड़ डावर कालुसिंह वास्केल सरदारसिंह सोलंकी, नवीन पाण्ड्या, अनिता राठौर, सरीता भाबर, अनिता सोलंकी रेशम मण्डलोई, वेस्ता रावत, उदा मुवेल, अजय मुझाल्दा आदि उपस्थित थे। समस्त जानकारी बी.ई.ई चेतन माधवलाल गोयल ने दी।
Tags
dhar-nimad