पल्स पोलियो अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र व आंगनवाड़ी केन्द्र पर पल्स पोलियो की दवा पिलाए
तिरला (बगदीराम चौहान) - पल्स पोलियो अभियान जो कि दो बूंद जिंदगी की इस अभियान की यह पहचान है । 19 जनवरी 2020 कि यह तारीख बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाएं। इस के तहत स्वास्थ्य केंद्र तिरला मेंं डॉ.अशोक कुमार पटेल द्वारा बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई।
इसी तरह आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक -3 पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा वैद्य व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति पाटीदार व संजीवनी कॉलेज आफ नर्सिंग तिरला की छात्रा प्रियंका वास्केल, गायत्री मादगे , मनीषा पाटीदार, दिपमाला मन्सुरे , रिना कन्नौज ने इस पल्स पोलियो अभियान में सहभागिता करते हुए सहयोग प्रदान किया।
यह अभियान हर वर्ष चलाया जाता है, जिसमें 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाती है। पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं एवं अपने बच्चों तथा देश का भविष्य सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें ।
Tags
dhar-nimad