उमराह पर जाने वालों का पुरे गांव मे भव्य स्वागत, निकाला जुलूस
इंडोरामा (प्रदीप द्विवेदी) - नगर के सेक्टर नंबर 3 में स्थित मण्डलावदा गांव से मंगलवार को तीन लोग उमराह के लिए मक्का-मदीना रवाना हुए, यात्रा पर रवाना होने से पहले गांव में उनका भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार को इण्डोरामा के समीप मण्डलावदा गांव के अब्दुल गफ्फार, खात्मा बी एवं सरीपन बी उमराह के लिए मक्का-मदीना रवाना हो रहे थे, इसके पूर्व ही उनके सभी रिश्तेदार, मण्डलावदा गांव के ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के लोग बडी संख्या में उनके घर पर पहुंचे और फूल-मालाओं से उनका स्वागत कर उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद पुरे गांव में जुलूस निकला जो पुरे गांव में होते हुए गैबशावली बाबा की दरगाह पर पहुंचा जहां पर चादर चढाई गई। इस दौरान मुबारिक खान, गफ्फार खान, कय्यूम खान, इब्राहिम खान, सदर हाजी बाबु खान सहित बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे। सभी ने फूल-मालाओं से उमराह पर जाने वाले दोनों लोगों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया और दावत में ग्रामवासी शामिल और क्षेत्र के लोग बडी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान ढोल-बाजे के साथ नगर में जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के लोग भी सम्मिलित हुए ।
Tags
dhar-nimad