नए वर्ष में बगदून पुलिस को मिली लगातार दूसरी सफलता
बंद रामपुरिया कंपनी में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
इंडोरामा (प्रदीप द्विवेदी) - बगदून थाना पुलिस को नए वर्ष 2020 में बंद कम्पनियों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को लगातार दूसरी बार पकडने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस को सुचना मिली थी कि चोर नगर के पीथमपुर क्षेत्रअंतर्गत सेक्टर नंबर 3 में बंद पड़ी धागा कंपनी परमपुरीया इंडस्ट्रीज में रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी कम्पनी में 3 जनवरी की रात को हुई चोरी की घटना में कंपनी के सुरक्षा प्रभारी अभिजीत गोहर द्वारा बगदुन थाने में जानकारी दी गई थी, कि उनकी कंपनी से 6 फायर फाइटर मशीन, 4 कॉपर केबल एवं अन्य मशीनों के पार्ट्स जिसकी कुल कीमत 75 हजार रुपए हैं, अज्ञात चोर चुराकर ले गए। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया जिसके थाना प्रभारी आनंद तिवारी द्वारा कंपनी में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में उप निरीक्षक संतोष पाटीदार, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक दिलीप, आरक्षक संजय को रखा गया। टीम द्वारा लगातार प्रयास किया गया। जिसके बाद टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र के कुछ लोग कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आदतन अपराधी आशिष कुशवाहा उर्फ नेपाली, इरफान खान, उमेश उर्फ कालू तथा दुर्गेश उर्फ अण्डा को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कंपनी से चोरी हुए कुल 75 हजार रुपए का सामान जब्त किया। वारदात में शामिल इनका एक साथी चांद खान अभी फरार है। उल्लेखनीय है कि बगदुन पुलिस द्वारा नए वर्ष में कम्पनियों से चोरी करने वाले इस दुसरे गिरोह को पकडऩे में सफलता प्राप्त की हैं। यह गिरोह बंद कंपनियों में रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इस मामले में थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया कि बंद कंपनियों में चोर ठंड और अंधेरे का फायदा उठा कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। इस कारण इन्हें पकडना मुश्किल होता है, लेकिन टीम द्वारा लगातार कोशिश करने पर इन वारदातों का खुलासा किया गया। पुलिस रात में लगातार गश्त कर रही है, और इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वालों को पकड़ा जा रहा है
पीथमपुर प्रदीप द्विवेदी
केप्सन:- बंद कम्पनियों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य आशिष कुशवाह उर्फ नेपाली, इरफान खान, उमेश उर्फ कालु और दुर्गेश उर्फ अण्डा को चोरी के सामान के साथ बगदुन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Tags
dhar-nimad