थान्दला गौरव मुनिमण्डल का मंगल प्रवेश
थांदला (कादर शेख) - जैनाचार्य पूज्य श्रीउमेशमुनिजी "अणु" म.सा. के अंतेवासी शिष्य प्रवर्तक पूज्य श्रीजीनेन्द्रमुनिजी म.सा. के आज्ञानुवर्त थांदला गौरव तत्वज्ञ पूज्य श्री धमेंद्रमुनिजी म.सा., पूज्य श्री आदित्यमुनिजी व पूज्य श्री प्रश्स्तमुनिजी आदि ठाणा 3 का कुशलगढ़ के टिमरवानी ग्राम से उग्र विहार कर थांदला में मंगल पदार्पण हुआ। मुनिमण्डल इंदौर चातुर्मास काल पूर्ण कर विभिन्न क्षेत्रों की स्पर्शना करते हुए थान्दला पधारें। थान्दला विराजित महासती पूज्याश्री निखिलशिलाजी म.सा. आदि ठाणा सहित श्रीसंघ थान्दला के अनेक श्रावक श्राविका गुरुदेव की जयकारों के संग आपकी भव्य अगवानी की। चतुर्विध संघ की पावन निश्रा में थान्दला में राइसी व देवासी प्रतिक्रमण, मंगल प्रार्थना, प्रवचन, तत्व चर्चा आदि ज्ञान दर्शन चारित्र की आराधना होगी।
Tags
jhabua