तीन दिवसीय भव्य शंकर पट प्रतियोगिता का समापन | Teen divasiy bhavy shankar pat pratiyogita ka samapan

तीन दिवसीय भव्य शंकर पट प्रतियोगिता का समापन


बोरगांव (चेतन साहू) - प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी औद्योगिक क्षेत्र के खैरी तायगांव मे तीन दिवसीय भव्य शंकर पट बैल दौड़ प्रतियोगिता में लगभग 105 बैलजोडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लकी पटेल हरदा की बैलजोड़ी बादशाह तूफान ने 500 फीट की दूरी 8.46 सेकेण्ड में दौड़ पूरी कर प्रथम पुरस्कार हासिल किया। जिन्हें प्रथम पुरस्कार 31,00  हजार की राशि एवं शील्ड रेमंड लिमिटेड   दूसरा पुरस्कार 21,000 हजार आसिफ खान सिवनी  विधायक विजय चौरे, तीसरा पुरस्कार 11,000 हजार पीयूष बारस्कर गुरया पिपरिया  उद्योग संघ ग्रोथ सेंटर इनके  सौजन्य से पुरस्कार प्रदान किया। चौथा पुरस्कार 5,000 हजार पटेल बिहरिया सिवनी , पांचवा पुरस्कार 4 हजार स्वप्निल तायडे परतवाड़ा इसके अतिरिक्त  प्रतियोगिता मे 21 बैल जोड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया प्रतियोगिता के दौरान लक्की पटेल की बैलजोड़ी बादशाह तूफान आकर्षण का केन्द्र बनी रही व दर्शकों ने जमकर तारीफ की। अतिथि के रूप में रानी बंडू जी मर्सकोले सरपंच खैरीतायगांव पूर्व विधायक अजय चौरे,  जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य, खैरी तायगांव पंचायत के सभी पदाधिकारी, पंच कमेटी के सभी सदस्य,पट कमेटी के सभी सदस्य, खैरी तायगांव के भूतपूर्व सरपंच, निरीक्षक कमेटी के सभी सदस्य संयोजक कमेटी के सभी सदस्य एवं गणमान्य वरिष्ठ नागरिक तीन दिवसीय भव्य शंकर पट के बख्शीश वितरण मे मुख्य रूप से उपस्थित थे।  औद्योगिक क्षेत्र के आसपास गांवो के ग्रामीणों ने तीन दिवसीय शंकर पट प्रतियोगिता एवं मेला का लुफ्त उठाया।

Post a Comment

0 Comments