देश मे पोलियो मुक्त अभियान के अंतर्गत प्लस पोलियो की दवा पिलाने का अभियान शुरू | Desh main poliyo mukt abhiyan ke antargat ulse poliyo ki dava pilane ka abhiyan

देश मे पोलियो मुक्त अभियान के अंतर्गत प्लस पोलियो की दवा पिलाने का अभियान शुरू


अंजड़ (शकील मंसूरी) - देश मे पोलियो मुक्त अभियान के अंतर्गत  पूरे देश मे प्लस पोलियो की दवा पिलाने का कार्यक्रम  आज से शुरू हुवा स्थानीय शासकीय स्वाथ्य केंद्र अंजड़ के डाँ पण्डित ने बताया कि कुल अंजड़ क्षेत्र में 54 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जारही है जिसमे अंजड़ शहर के 18 बूथ एव ग्रामीण क्षेत्र के 36 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी  हमारे स्वास्थ विभाग का  पूरा अमला इस कार्य मे  लगा हुवा है आज सुबह से  7 बजे से  सभी बूथों पर  प्लस पोलियो के वेक्सीन  पहुँचा दीये है और आज हमारा लक्ष्य सभी  बूथों पर 80 प्रतिशत  दवाई पिलाने  का है  जो हासिल कर लिया जाएगा, पूरे क्षेत्र में लगभग आठ हजार पांच सौ से अधिक बच्चों को दवा पिलाई जाएगी  और जो शेष रह जाएंगे उन्हें कल से घर घर पहुच कर दवा पिलाई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News