ताप्ती शुगर मिल में किसानों का हो रहा शोषण | Tapti shugar meal main kisano ka ho rha shosan

ताप्ती शुगर मिल में किसानों का हो रहा शोषण

गन्ने के कम दाम, कचरा के नाम पर कटौती के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

ताप्ती शुगर मिल में किसानों का हो रहा शोषण

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के ग्राम खजरी में स्थित शुगर मिल में किसानों से गन्ना खरीदी में शोषण का मामला प्रकाश में आया है ।किसानों ने तोल काटे के सामने खड़े होकर गन्ने के दाम नही बढ़ाए जाने व गन्ने में कचरा अधिक बताकर वजन में कमी आदि समस्याओ को लेकर  मिल के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया ।मिली जानकारी के मूताबिक ग्राम खजरी में स्थित ताप्ती शुगर मिल में लगभग 300 ट्राली गन्ना ग्राम मोरखा हिरदागड ,नवेगांव सहित सैकड़ों ग्रामो का गन्ना किसान बिक्री हेतु लाते है ।किसान राजकुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से गन्ने की ट्राली में प्रति क्विंटल से 2 के जी कचरा पनसूड के नाम पर कटौती कर गन्ने का वजन घटाया जाता है जबकि नियमानुसार प्रति क्विंटल 1 के जी की किसानों आम सहमति मिल संचालको से जताई थी ।जिस मापदंड से डबल कचरे के नाम पर कटौती की जा रही है उस हिसाब से सेकडो किसानों को रोजाना बड़ी चपत लगाई जा रही है ।वही दूसरी ओर जिले में शुगर मिल पर गन्ने के प्रति क्विंटल रेट 285 रुपये कर दिया गया है ।लेकिन ताप्ती मिल पर 275 रुपये ही दिए जा रहे है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है ।वही किसानों ने आरोप लगाए की यहा दो तोल काटे है लेकिन एक ही काटे पर खाली ट्राली व भरी ट्राली नापा जाता है ।जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा है।

ताप्ती शुगर मिल में किसानों का हो रहा शोषण

,,,,किसानों के लिए मिल पर नही कोई सुविधाए,,,

वही किसानों के लिए मिल संचालको द्वारा भी कोई खास इंतजाम नही किये है यहा स्थित मिल पर शौचालय मूत्रालय तक किसानों हेतु नही बनाए गए किसानों को मिल के आसपास के खेतों में खुले में शौच करने जाते है ।किसानों ने बताया यहा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी नही है ।दो वर्षों से किसान मिल के पास टिन शेड निर्माण की मांग कर कर रहे जिससे बारिश से बचाव हो सके ठंड में किसान रात्रि विश्राम कर सके ।लेकिन आज तक मिल संचालको ने शेड निर्माण नही किया ।किसानों को भोजन करने भी ढ़ावो व पेड़ के नीचे या ट्रालियों के नीचे बैठना पड़ता है ।जिससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है । 

,,,,,,सुरक्षा के नही है मिल परिसर में कोई इंतजाम,,,

दूसरी ओर किसानों के टेक्टर ट्राली जो रोजाना गन्ना लेकर मिल में आती है उनकी सुरक्षा के भी कोई इंतजाम मिल संचालको ने नही किये है किसानों के ट्रेक्टरों ट्रालियों से कई बार पार्ट्स औजार  आदि चोरी होते रहते है ।मिल संचालक चाहे तो प्राइवेट गार्ड रखकर किसानों के वाहनों की सुरक्षा करवा सकते है ।वही कई ट्रेक्टरों के चालक अपना नम्बर जल्दी लगवाने के चक्कर मे लापरवाही पूर्ण तेज गति से वाहन चलाते है जिन्हें समजाइस या नियन्त्रित निर्देश हेतु भी कोई नही रहता।

इनका कहना है 
अगर दूसरी फेक्ट्रियो पर दाम बड़े है तो मिल संचालक से चर्चा कर ही कुछ कह पाऊँगा।
वैद्यनाथ वासनिक
तहसीलदार आमला

इनका कहना है 
अन्य मिलो पर गन्ना नही मिल रहा होगा जिससे उन्होंने दाम उन्होंने बडाए हमारे पास गन्ना आ रहा हम क्यो दाम बढ़ाए

जे आर त्रिपाठी 
जी एम ताप्ती शुगर मिल

Post a Comment

0 Comments