गन्ने की ट्रालियों पर रिप्लेक्टर, रेडियम लगाने की मांग | Ganne ki traliyo pr reflector redium lagane ki mang

गन्ने की ट्रालियों पर रिप्लेक्टर, रेडियम लगाने की मांग

गन्ने की ट्रालियों पर रिप्लेक्टर, रेडियम लगाने की मांग

आमला (रोहित दुबे) - तहसील कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सोनी ने गन्ने का परिवहन में लगी ट्रेक्टर की ट्रालियों में पीछे रिप्लेक्टर व रेडियम पट्टी लगाने की मांग जिला कलेक्टर से की गई है ।श्री सोनी ने बताया प्रति वर्ष गन्ने का परिवहन कर रही ट्रालियों से कई दुर्घटनाए होती है जिससे कई लोग काल के गाल में समा चुके है और कई अपाहिज हो चुके है ।गौरतलब होगा कि सेकडो गन्ने की ट्रालियां सोहागपुर ,मोरखा ,जमदेही स्थित मिलो पर गन्ना बिक्री हेतु रोजाना जाती है जो कि ग्रामो से होकर शहर से गुजरकर पहुचती है कई मर्तबा गन्ना ट्राली सड़क या मोड़ पर खड़ी दी जाती है। जो पीछे आ रहे दोपहिया चौपहिया वाहनों को समीप आते तक समझ नही आती और जब समझ आती है तो काफी देरी हो जाती है ।अगर गन्ना ट्रालियों में पीछे रिप्लेक्टर रेडियम आदि है तो वाहनों के प्रकाश में चालक दूर से ही ट्राली देखकर दुर्घटनाओ से बच सकते है ।वही अगर ध्यान दे तो इस वर्ष भी जिले में कई दो पहिया वाहन चालक गन्ने की ट्रालियों से दुर्घटनाओ के शिकार हुए है ।संजय सोनी ने बताया अगर जिला प्रशासन सख्ती से निर्देश दे तो गन्ना मिल सञ्चालक  ही ट्रालियों पर रेडियम पत्तियां लगा सकते है ।या पुलिस प्रशासन भी रेडियम लगवा सकता है ।

Post a Comment

0 Comments