स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार का हुआ आयोजन
तिरला (बगदिराम चौहान) - स्वामी विवेकानंद की 157 वॉ जन्म की वर्षगांठ युवा दिवस के रूप में शा.मा. विद्यालय तिरला में मनाया गया। जिसमें संस्था के छात्रों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया।
सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर संस्था प्रधान अन्तरसिंह परमार व श्रीमती विजया रावत ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके पश्चात जनशिक्षक श्री महेशदास साधु द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को जानकारी दी गई और कहा कि जीवन में स्वास्थ्य रहने के लिए योगासन बहुत जरूरी है।
इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन संकुल केंद्र कन्या हाईस्कूल तिरला में सामूहिक योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत पल - प्रतिपल कार्यक्रम के तहत शुरुआत की, जिसके तहत संस्था के समस्त विद्यार्थी जनप्रतिनिधि व स्टॉप एकत्रिकरन व पंक्तिबद्ध शाला परिसर में हुए ।
योगासन आकाशवाणी के भोपाल केन्द्र से राष्ट्रगीत वंदेमातरम् व मध्यप्रदेश गान के साथ शुरुआत किया गया। जिसमे समस्त विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि व शिक्षको ने स्वामी विवेकानंद जी रिकॉर्डिंग आकाशवाणी रेडियो के माध्यम से सुनी ।
इसके के बाद सभी ने सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणायाम दिये गये निर्देशानुसार शाला परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य श्रीमती कल्पना नालकर, कैलाश सोलंकी, रामप्रसाद यादव, जनशिक्षक भारतसिंह मण्डलोई व जीवन मकवाना, हनि गायकवाड मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम का संचालन रामप्रसाद यादव व जनशिक्षक जीवन मकवाना द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
Tags
dhar-nimad