श्रमिक और प्रबंधन ने मिलकर मनाई मकर संक्रांति | Shramik or prabandh ne milkarbmanai makar sankranti

श्रमिक और प्रबंधन ने मिलकर मनाई मकर संक्रांति

बचपन के खेलों की हुई कई प्रतियोगिताएं 

श्रमिक और प्रबंधन ने मिलकर मनाई मकर संक्रांति

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सुबह से लेकर शाम तक मकर संक्रांति के अवसर पर फ्लेक्सीटफ वेंचर्स इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के लिए पतंगबाज़ी के साथ - साथ लट्टू प्रतियोगिता, गिल्ली - डंडा प्रतियोगिता व कंचे (अंटी) प्रतियोगिता के माध्यम से बचपन की यादें ताजा की! जिसमें सभी श्रमिकों के साथ कारखाना प्रमुख श्री मनोज द्विवेदी, कार्मिक प्रमुख श्री किरण शास्त्री, श्री जे पी सिंह, श्री जी एम पोहेकर, श्री त्रिलोक रघुवंशी, श्री विनोद वाजपेयी व अन्य प्रबंधकों ने भी खेल का आनंद लिया!

श्रमिक और प्रबंधन ने मिलकर मनाई मकर संक्रांति

लट्टू प्रतियोगिता में प्रथम श्री संजय मकवाना, द्वितीय श्री महेश व तृतीय श्री मान सिंह रहे! गिल्ली -   डंडा प्रतियोगिता में प्रथम श्री अजय तिवारी, द्वितीय श्री दिलीप पटेल व तृतीय स्थान श्री धनराज चौधरी ने प्राप्त किया!

कंचे (अंटी) प्रतियोगिता में प्रथम श्री गौरेश सिसोदिया, द्वितीय श्री चंदन कुमार व तृतीय श्री मनोज पटेल रहे! विजेता श्रमिकों को कैन्टीन संचालक श्री आर के सिंह द्वारा एक दिवस के लिए मुफ्त चाय - नास्ता व भोजन की सुविधा दी गई! 

श्रमिक और प्रबंधन ने मिलकर मनाई मकर संक्रांति

आयोजन का संचालन श्री किरण शास्त्री ने किया व कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेता श्रमिक व कर्मचारियों को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया व मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ तिल गुड़ भी वितरित किया! आयोजन से श्रमिकों व कर्मचारियों मेें हर्ष का माहौल रहा व सभी ने आयोजन का आनंद लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post