खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ स्वच्छता का दिया संदेश | Khelkud pratiyogitao ke ayojan ke sath swachhta ka diya sandesh

खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ  स्वच्छता  का दिया संदेश 

खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ  स्वच्छता  का दिया संदेश

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - भारत को विश्वगुरु बनाने वाले महानायक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती जी से हम युवा दिवस के रुप में मनाते हैं उस सबंध में धन्नड खुर्द वार्ड नंबर 02 में स्थित एक्सीलेंट कोचिंग इंस्टिट्यूट मे  स्वास्तिक शिक्षण सामाजिक विकास संस्था के द्वारा खेलों का आयोजन किया गया।जिसमे आज मकर संक्रांति को निबंध प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,एवं शतरंज प्रतियोगिता कराई गई। निबंध प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान,महानायक स्वामी विवेकानंद जी,और जल ही जीवन है,इस निबंध से बच्चो के वर्तमान को प्रर्दशित किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वच्छता अभियान के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।बच्चों को 26 जनवरी को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इंस्टिट्यूट के बच्चों ने सभी खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।जिसमे इंस्टिट्यूट के शिक्षक बिज्रेश जी पटेल,रिषभ जी नवरंगे,शुभम जी मालवीय उपस्थित रहे तथा संस्था के पियुष सोनार, सुजित परिहार ,राजीव पटेल,मयुर सोनार उपस्थित थे।

खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ  स्वच्छता  का दिया संदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post