शासकीय माध्यमिक विद्यालय मे मतदाता दिवस मनाया गया
बरमण्डल (नीरज मारु) - विद्यालय बरमंडल एवं ग्राम पंचायत बरमंडल में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 वां मतदाता दिवस मनाया गया ।जिसमें ग्राम के अनेक नागरिक एवं युवा मतदाता उपस्थित हुए। प्रधानाध्यापक रमेशचंद्र शर्मा द्वारा मतदाता को अपने मत के अधिकार और उसके महत्व को बताते हुए शपथ दिलाई गई । बीएलओ रामचंद्र शर्मा,राधेश्याम मारु,प्रकाश चंद्र पवार,सुनील राठौड़ ने सभी मतदाताओं का मताधिकार का बेच लगाकर स्वागत किया गया तथा नवीन मतदाताओ को फोटो परिचय पत्र वितरित किए गए। मतदाता एवं गणमान्य नागरिक मदनलाल मित्तल,कमल चंदेल, मोहनलाल गहलोत, शंकरलाल फुलफकीर, गोपाल घोडला, गोपाल रावड़िया सहित अनेक मतदाता उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad