पुलिस अधीक्षक ने ली राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियों की बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश | Police adhikshak ne li rajpatrit adhikariyo evam thana prabhariyo ki bethak

पुलिस अधीक्षक ने ली राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियों की बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने ली राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियों की बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश

जबलपुर (संतोष जैन) - दिनॉक 25-1-2020 को पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर मे शाम 5 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा    अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, अति. पुलिस  अधीक्षक यातायात श्री अमृत मीणा की उपस्थिति मे समस्त नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी शहर की एक बैठक ली गयी।
                 
आपने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा तथा सी.ए.ए एवं एन.आर.सी. के समर्थन एवं विरोध में धरना प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुये विशेष सतर्कता बरतें एवं  लगाये जाने वाले बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स तथा सोशल मीडिया पर विशेष निगाह रखी जाये, संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाये जायें,  लगातार पैट्रोलिंग की जाये, ताकि किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो।

पुलिस अधीक्षक ने ली राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियों की बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री अमित सिंह (भा.पु.से.)  ने कानून एवं शांति व्यवस्था  तथा सौहाद्र बनाये रखने हेतु आम नागरिकों से अपील की है कि इंटर नेट पर सोशल नेटवर्किंग साईट, जैसे फेस बुक, वाट्सअप, ट्यूटर के माध्यम से असामाजिक/विध्नसंतोषी तत्वों द्वारा जातिगत एवं साम्प्रदायिक भावना से सम्बंधित आपत्तिजनक  पोस्ट एवं मैसिज भेजे जाते है, यह एक संज्ञेय अपराध है, इस प्रकार के वीडियो फुटेज एंव मैसिज को किसी और से न ही शेयर करें, न ही लाईक करें,  इसकी सूचना तत्काल अपने सम्बंधित थाने को दें। जबलपुर की सायबर टीम के द्वारा निरंतर निगाह रखी जा रही है। सबंधित थाना प्रभारियो को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हें। आपत्तिजनक  वीडियो फुटेज शेयर करने पर यदि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई तो सम्बंधित के विरूद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की जावेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post