रक्तदान महादान विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देशानुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-बालाघाट जिला एड्स नियंत्रण व रोकथाम इकाई जिला बालाघाट के द्वारा होटल शीतल पैलेस भटेरा रोड बालाघाट में दिनॉंक 29 जनवरी 2020 को रक्तदाता प्रोत्साहन कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्तागण इस प्रकार कुल 45 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में डॉ. अजय कुमार जैन ब्लड बैक अधिकारी जिला चिकित्सालय बालाघाट तथा डॉ. अनुपसिंह तिडगाम जिला क्षय अधिकारी/नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम उपस्थित रहे। कार्यशाला में डॉ ए.के.जैन द्वारा रक्तदान के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा उपस्थित जनों को बताया गया कि रक्तदान कौन कर सकता है, रक्तदान के फायदे क्या है, रक्तदान के दौरान ध्यान रखी जाने वाली बातें कौन-कौन सी है तथा रक्तदान के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला में ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय बालाघाट के लैब टेक्नीशियन श्री प्रज्ञाशील डोगरें द्वारा रक्तदान पर एक पीपीटी प्रजेंटेषन प्रस्तुत किया गया तथा स्वैच्छिक रक्तदान पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदाय की गई तथा रक्तदान पर जनसामान्य में होने वाली भ्रांतियों के संबंध में भी चर्चा कर रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान करने प्रेरित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व सदस्य उपस्थित रहें। इन सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने उनके द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविरों के संबंध में अपने-अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागीयों को रक्तदान पर प्रेरणादायक विडियोस दिखाए गए। कार्यक्रम के अंत में ऐसी संस्थाओं जिन्होने वर्ष 2019 में सबसे अधिक रक्तदान किया है व शिविर लगाए है उन्हे उपस्थित अधिकारीयों द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी तारतम्य में संत निंरकारी मण्डल बालाघाट को प्रथम पुरूस्कार, गहोई वैश्य समाज वारासिवनी को द्वितीय पुरूस्कार तथा सहयोग सेवा समिति लालबर्रा को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों जो समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करते है उन्हे प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Tags
dhar-nimad