25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन | 25 lakh ki lagat se banane wale samudayik bhavan ka kiya bhumi pujan

25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

15 लाख से निर्मित नवीन पँचायत भवन का फीता काट कर किया शुभारम्भ

25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

कल्याणपूरा (अली असगर) - झाबुआ विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय है जब से चुनाव जीता है जनता की सेवा में लगें हुए है हर दिन गांव गांव पहुचकर कर सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलवाकर सरकारी कामकाज का लेखा जोखा ले रहे है ।

25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

इसी कड़ी में आज कल्याणपूरा नगर में 25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन विधायक कांतिलाल भूरिया ने किया ईस दौरान उन्होंने कहा की यह भवन अब कल्याणपूरा के हर समाज मे जब भी कोई कार्यक्रम हो जैसे शादी ब्याह नुक्ता धार्मिक कार्यक्रम हो उनको यह भवन  समर्पित कर रहे है इस दौरान विधायक भूरिया ने इंजीनियर से भवन की पूरी जानकारी ली और कहा कि भवन बहुत अच्छा बनना चाहिए इस दौरान डॉ विक्रांत भूरिया ने भी अपना उद्बोधन दिया और कहा कि कॉंग्रेस सरकार ही गरीबो की सरकार है हमारा एक ही लक्ष्य है कि हमारे छेत्र में हर समाज को जो भी सुविधा सकरार की तरफ से हो मुहैया कराना है जिससे हर समाज का भला होगा ।

25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

ग्राम पंचायत कल्याणपूरा के नए भवन का किया शुभारम्भ 

विधायक कांतिलाल भूरिया ने ग्राम पंचायत कल्याणपूरा के नवनिर्मित पंचायत भवन जिसकी लागत 15 लाख का शुभारम्भ किया और ग्राम सरपँच को बधाई दी और कहा कि ऐसे ही गांव का विकास करते रहो कुछ भी कमी या समस्यार आए तो हमे बताए हम आपकी मदद करेंगे। इस दौरान शंकर भूरिया सरपँच शंकर हटिला मकना निनामा उमेश चौहान प्रवीण पांचाल ललित शर्मा राकेश घोड़ावत प्रताप बुंदेला सहित पंच सरपँच मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post