पात्र सदस्यों को भूखंड दिलाने के निर्देश
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन जिले की गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं की समीक्षा कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा की गई. कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के पात्र सदस्य जो संस्था से भूखंड प्राप्त करने से वंचित हैं उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कार्रवाई करने के निर्देश सहकारिता विभाग एवं गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं को दिए ।कलेक्टर ने कहा है कि जानबूझकर पात्र सदस्यों को भूखंड उपलब्ध नही कराने वाली गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए ।कलेक्टर ने कहा है कि पात्रता धारी सदस्य भूखंड के संबंध में उपायुक्त सहकारिता भरतपुर के कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Tags
dhar-nimad