पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन | Paryavaran sanrakshan evam jagrukta ke tahat marathon dos ka ayojan

पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन


अंजड़ (शकील मंसूरी) -  नगर में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया मैराथन कमेटी द्वारा आयोजित प्रदर्शन मैराथन दौड़ का आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान में किया गया जिसमें लगभग 1300 धावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रविवार सुबह 6:00 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में सबसे पहले धावकों को दौड़ से पहले शारीरिक रूप से तैयार करने के लिए झूबा एक्सरसाइज कराने इंदौर से आए यामिनी शर्मा और अमन चौहान ने बच्चों को नाच नाच में खूब आनंद दिलाया कार्यक्रम के विशेष अतिथि यस पराशर द्वारा रिबिन कार्ड कर और सतीश परिहार द्वारा झंडी दिखाकर मैराथन को मैदान से रवाना किया बच्चों में उत्साह कायम रखने के लिए इस मैराथन में प्रथम स्थान पर तीन बालिकाओं और दो युवकों के साथ एक 4 साल के बालक विराज पिता मनोज शर्मा ने दौड़ में भाग लेकर स्थान प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post