प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए केरियर मार्गदर्शन शिविर 4 जनवरी को
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के मार्गदर्षन में 4 जनवरी शनिवार को सुबह 10 बजे से काॅलेज आॅडिटोरियम में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए केरियर मार्गदर्षन षिविर का आयोजन रखा गया है। इस षिविर में जिला पुलिस बल अलीराजपुर के द्वारा क्षेत्र के ऐसे छात्रों जो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या प्रशासनिक सेवा में अपना भविष्य तलाश रहे है उनके लिए मार्गदर्शन में केरियर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा एवं नवनियुक्त उपपुलिस अधीक्षक आशीष पटेल द्वारा विभिन्न परीक्षापयोगी बिंदुओं तथा विषयों पर छात्र-छात्राओं को केरियर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। शिविर के दौरान मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा की संपूर्ण रणनीति के साथ परीक्षाओं की तैयारी के समय होने वाली गलतियों एवं कमियों को दूर करने संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने उक्त केरियर मार्गदर्षन षिविर में क्षेत्र के बडी संख्या में विद्यार्थियों एवं युवाओं से उपस्थित होने का आह्वान करते हुए इस षिविर का लाभ लेने का आह्वान किया है।
Tags
jhabua