पंडित शिव गुरूजी को प्रतिक चिन्ह दे कर किया सम्मान | Pandit shiv guruji ko pratik chinh de kr kiya samman

पंडित शिव गुरूजी को प्रतिक चिन्ह दे कर किया सम्मान

पंडित शिव गुरूजी को प्रतिक चिन्ह दे कर किया सम्मान

अलीराजपुर (अल्केश शाह) - पन्चेशवर धाम अलीराजपुर मे रात्रिकालीन सर्व्पीतृमोक्ष श्रीमद भागवत कथा मे पधारें कथाकार पंडित शिव गुरू शर्मा(उन्हेल) जी को भाभरा से आनंद शाह,नेहा शाह व अल्केश एव सोनू शाह,पंचम सिंग ठाकुर व वेश्य संगठन भाबरा द्वारा भाव भरा निमन्त्रण दिया था ।पंडित जी ने  सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी ।आज उनके आगमन पर वेश्य इकाई महिला प्रमुख नेहा शाह के निवास स्थान पर अलीराजपुर जिले का प्रमुख हथियार तीर कमान भेट की । तत्पचात शिव गुरू व उनके सहयोगियों को आजाद कुटिया के पावन दर्शन कराये । इस अवसर पर आनंद शाह,बाबूलाल जी वाणी,राजेशजी जैन,अल्केश शाह,सोनू शाह,पंचम सिंग ठाकुर,सुरेश जी माहेश्वरी,शेलंद्र जी जैन,अस्विन जी मोड़इया,कन्हैया लाल जी बसेर,ओम जी सोनी,गायत्री मंदिर पुजारी राम अवतार जी शर्मा,उपस्तिथित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post