आबकारी जिला धार के द्वारा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही | Abkari jila dhar ke dvara antarrajiy sharab taskaro ke viruddh ki gai karyavahi

आबकारी जिला धार के द्वारा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

एक और कुख्यात शराब तस्कर मुम्बई में रहने वाला मॉडल दीपक चौहान गिरफ्तार

आबकारी जिला धार के द्वारा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

धार - आज दिनांक 31 दिसंबर 2019 की रात को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ  निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त धरमपुरी के  अपराध क्रमांक 965 /19 में फरार आरोपी दीपक चौहान को आबकारी  जिला धार की साइबर एक्सपर्ट टीम के द्वारा कार्य को  अंजाम देते हुए मॉडल दीपक चौहान को उसके फेसबुक एवं व्हाट्सएप अकाउंट पर निगरानी एवं लोकेशन ट्रेस पर जिला इंदौर से धर दबोचा दीपक चौहान के विरुद्ध धार जिले के आबकारी वृत्त  धरमपुरी जिला इंदौर, जिला धार, जिला देवास, जिला शाजापुर मे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा  34(1)(क)(2)द के तहत कई प्रकरण दर्ज है एवं विभिन्न पुलिस थाने मे भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 307, 279, 337, 338 एवं 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज है 

आरोपी दीपक चौहान को आबकारी उप निरीक्षक एसएन सिंगनाथ  एवं तात्कालिक रूप से इंदौर से मुख्य आरक्षक बालमुकुंद गौड़ एवं आरक्षक कमलेश निहोरे  द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

Post a Comment

0 Comments