पंचायत भवन पर झंडा वंदन किया गया
अगराल (रमेश पाटीदार) - रविवार 71 में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत अगराल में पंचायत भवन पर ध्वजारोहण श्रीमती पुष्पा मेडा सरपंच सरपंच द्वारा किया गया एवं माध्यमिक विद्यालय अगराल के अध्यापक एवं समस्त स्टाफ एवं बच्चों द्वारा प्रभातफेरी गांव में निकाली गई एवं पंचायत भवन पर मां तुझे सलाम एवं वंदे मातरम गीतों के आधार पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई एवं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन राशि भी दी गई और बच्चों को मिठाई वितरण की गई और इस अवसर पर ग्राम वासियों मैं भी काफी उत्साह वर्धन देखा गया और ग्राम के वरिष्ठ नागरिकगण पत्रकार गण सहित आसपास के ग्रामीण जन भी उपस्थित हुए।
Tags
jhabua