ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल मैं बसंत पंचमी का पर्व मनाया | Om shri advance academy high school main basant panchami ka parv manaya

ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल मैं बसंत पंचमी का पर्व मनाया

प्राचार्य ने बच्चों को लगाया तिलक

ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल मैं बसंत पंचमी का पर्व मनाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल में  बसंत पंचमी का पर्व हर्ष उल्लास पूर्वक मनाया गया।  विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई ।छात्रों ने सरस्वती वंदना कर मां सरस्वती की आराधना की। इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है । सभी छात्र-छात्राएं पीले रंग के वस्त्र पहन कर आए ।प्राचार्य शिवानी द्विवेदी ने छात्रों को इस दिन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया मां सरस्वती विद्या की देवी है। जो माता सरस्वती की पूजा करता है, उनकी आराधना करता है, उनका पढ़ाई में बहुत अच्छी तरह से मन लगता है। वह जीवन में आगे  बढ़ता है। अंत में सभी छात्र-छात्राएं  सभी शिक्षकों ने मिलकर मां सरस्वती के मंत्र का उच्चारण किया। ओम सरस्वती नमो नमः मां सरस्वती नमो नमः विद्यादायिनी नमो नमः हंस वाहिनी नमो नमः। मंत्र का जाप किया। प्राचार्य ने बच्चों को तिलक लगाया।
विद्यालय के छात्रों को प्रसाद भी बांटा गया।

ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल मैं बसंत पंचमी का पर्व मनाया

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं विद्या वागादरे, संगीता उपाध्याय ,विद्या गॉड ,र्आराधना तिवारी ,नीलू पांडे, रानू पाटीदार, ज्योति सोंधिया ,भारती मुकाती, सुशीला पवार, रिंकी श्रीवास्तव ,रीना मालवीय, मोनिका सिंह ,सहित आदि शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post