निर्वाचन की मशीनरी को विश्वव्यापी पहचान मिली है – कलेक्टर | Nirvachan ki machineri ko vishvavyapi pehchan mili hai

निर्वाचन की मशीनरी को विश्वव्यापी पहचान मिली है – कलेक्टर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये मतदाताओं एवं अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ का सम्मान किया
निर्वाचन की मशीनरी को विश्वव्यापी पहचान मिली है –कलेक्टर

उज्जैन (रोशन पंकज) - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अत्यधिक कुशलता एवं निष्पक्षता से काम करते हुए निर्वाचन का कार्य सम्पन्न करवाया जाता है। भारत के चुनाव तंत्र को विश्वव्यापी पहचान मिली है। निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं बूथ लेवल के अधिकारियों की कार्यकुशलता से ही निर्वाचन कार्य निर्विघ्न सम्पन्न करवाये गये हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस पर निर्वाचन में अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान ही नहीं किया जाना है, बल्कि उनके अच्छे कार्यों से अन्य लोगों को भी अवगत कराया जाना चाहिये। कलेक्टर ने नये-नये बने वोटर्स से आग्रह किया है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कलेक्टर ने यह बात आज मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने नये मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड भेंट किये तथा अच्छे कार्य के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये।
निर्वाचन की मशीनरी को विश्वव्यापी पहचान मिली है –कलेक्टर

मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले निर्वाचन आयुक्त के सन्देश का वाचन उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुनीषसिंह सिकरवार ने किया। इसके बाद कलेक्टर ने मतदाता दिवस पर निष्पक्ष मतदान करने की शपथ उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को दिलवाई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
नये मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड भेंट किये
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर नये मतदाता बने युवाओं को प्रतिकात्मक रूप से वोटर आईडी कार्ड भेंट किये। जिन युवाओं को वोटर आईडी कार्ड भेंट किये गये, उनमें चिरायु केसकर, उमंग फुलवानी, नन्दिनी कृपलानी, प्रशांत शर्मा, मोहम्मद तोकिर, बुशरा खान आदि शामिल थे।

चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आयोजित चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कलेक्टर ने स्लोगन प्रतियोगिता में सलोनी टोके, दीक्षा निगम, संदीप बामनिया, सलोनी चौधरी, शिवानी वक्तारिया, चित्रकला में उदिता चौहान, लीना भावसार, सलोनी परमार, वैभव तिवारी, कृत्यम जैन, वाद-विवाद प्रतियोगिता में अथर्व यादव, निबंध प्रतियोगिता में विकास मालवीय को पुरस्कृत किया। इसी तरह कलेक्टर ने निर्वाचन में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 14 नोडल अधिकारियों, 34 बीएलओ, 11 कैम्पस एम्बेसेडर को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ.नीरज सारवान ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post