आनंद उत्सव के तहत जिला स्तरीय खेल गतिविधियों का आयोजन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम काॅलेज परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विषेष रूप से कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल, जिला पंचायत सीईओ एसके मालवीय, अपर कलेक्टर सुरेषचन्द्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण, बडी संख्या में युवागण, विद्यार्थी, आमजन एवं खिलाडीगण उपस्थित हुए। जिला स्तरीय आनंद उत्सव के तहत विभिन्न खेल गतिविधियों का आयेाजन हुआ। इसमें बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी, रस्साकसी, वाॅलीबाल, दौड, क्रिकेट सहित अन्य खेल गतिविधियां आयोजित की गई। शुभारंभ अवसर पर आयोजित खेल गतिविधियों में अतिथिगण ने खिलाडियों से परिचय किया। अतिथिगण ने विभिन्न खेल गतिविधियों को देखा और खिलाडियों का प्रोत्साहन भी किया। अतिथिगण ने सभी से आनंद के पलों को छोटे छोटे प्रयासों के माध्यम से प्राप्त करते हुए तनाव कम करने की बात कही। कार्यक्रम में बडी संख्या में युवाओं और खेल प्रेमियों ने आनंद उत्सव के तहत आयोजित खेल गतिविधियों में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री सैयद अषफाक अली, एसडीएम विजयकुमार मंडलोई, एसडीएम सुश्री किरण आजना, जिला खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनामा सहित बडी संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण, युवाजन, महाविद्यालय के विद्यार्थीगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों, नगर पालिका प्रषासन, खेल षिक्षकों ने भी सराहनीय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार किया गया।
Tags
jhabua