लाबरिया मे आचार्य श्री का हुआ नगर प्रवेश | Labriya main acharya shri ka hua nagar pravesh

लाबरिया मे आचार्य श्री का हुआ नगर प्रवेश

लाबरिया मे आचार्य श्री का हुआ नगर प्रवेश

लाबरिया (दिनेश राठौर) - आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वर जी महाराज साहेब ने लाबरिया श्रीसंघ की विनंती को सहर्ष स्वीकार करते हुए चतुर्विध संघ के साथ नगर में धूमधाम से मंगल प्रवेश किया। श्री शांतिनाथजी मंदिर एवं धर्मनाथ जी मंदिर के दर्शन एवं गुरुदेव को वंदन करते हुए महती धर्मसभा में धर्म की गंगा बहाते हुए देव ,गुरु , और धर्म के उपर अटूट श्रद्धा से जीवन को सार्थक बनाने के लिए सभा को प्रेरित किया। धर्म सभा को पुष्पेंद्रविजयजी म.सा. ने भी अपनी मीठी वाणी से ओत - प्रोत किया।इस अवसर पर श्रीसंघ द्वारा नवकारसी एवं स्वामी वात्सल्य का लाभ लिया। आचार्य देव की कांबली का लाभ भी श्रीसंघ की और से लिया गया जिसमें सर्वश्री शरतचंद्र जी , माणकचन्दजी , सुरेशचंदजी , कैलाशचंदजी, ओछबलाल जी आदि श्रीसंघ उपस्थित रहा।

आचार्यश्री ने समाज के वरिष्ठ एवं पूर्व अध्यक्ष श्री माणकचन्दजी कांकरिया को "समाज रत्न" एवं "सुश्रावक रत्न" की उपाधि से अलंकृत किया जिसका परिवार की तरफ से आचार्य देवेश का आभार प्रकट कर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए गुरु के चरणों में परिवार ने समर्पण भाव को व्यक्त किया। संचालन पारस कांकरिया ने एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति सौरभ कांकरिया द्वारा दी गई। धर्मसभा को डाक्टर ओ.पी. परमार राजोद एवं विमल बाफना ने भी संबोधित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post